Hindi, asked by mouhp1, 3 months ago

.भारतीय सैनिक निबंध हिंदी ​

Answers

Answered by aksharagarg91914
6

Answer:

सैनिक वह इंसान होता है जो पूरे देश को अपना परिवार समझता है और सीमा पर डट कर सब की रक्षा करता है। वे दिन-रात मेहनत करके दुश्मनों से हमारी रक्षा करते हैं और सच्चे देशभक्त कहलाते हैं। उनका जीवन बहुत ही कठिन होता है फिर भी वे हमारी रक्षा डट कर करते हैं।हर व्यक्ति अपना एवं अपने परिवार के जीवन व्यापन के लिए कोई न कोई पेशा अवश्य अपनाता है, ठीक इसी क्रम में कुछ लोग देश कि रक्षा करने के कार्य को अपनाते हैं। यह उनका अपने देश के लिए प्रेम ही तो है कि वे अपने घर वालों को पीछे छोड़कर देश कि सेवा के लिए चले जाते हैं। एक सैनिक का जीवन बहुत कठिन होता है और वे ऐसी-ऐसी परिस्थितियों में रहकर हमारी रक्षा करते हैं कि हम इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकते।

Answered by anshpandey7a
5

\huge{\green}\fcolorbox{blue}{cyan}{\underline{\color{p}{Answer}}}

एक सैनिक ही वह महान व्यक्ति होता है, जो देश की सुरक्षा शांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। किसी भी देश के लिए सैनिकों का बड़ा महत्व है। हमारे देश में कई प्रकार की सेनाओं के संगठन है और सभी सेनाओं के संगठनों के सैनिकों में देश-भक्ति देश के प्रति प्रेम और देश के प्रति त्याग की भावना कूट-कूट कर भरी होती है।

Similar questions