Hindi, asked by Prachi1902, 2 months ago

भारतीय सैनिक पर 100 शब्दों में एक अनुच्छेद लिखिए​

Answers

Answered by riyaz6595
3

Answer:

सैनिकों के बारे में हम सभी जानते है सैनिक हमारे देश का वह नागरिक होता है, जो देश को ही अपना घर परिवार समझता है और अपने घर परिवार की रक्षा सीमा पर डटे रहकर हर परिस्थिति में करता है। सभी सेनाओं के सैनिकों को देश प्रेम, देशभक्ति और त्याग का पाठ पढ़ाया जाता है।

Answered by rewatverma
4

Answer:

सैनिक वह इंसान होता है जो पूरे देश को अपना परिवार समझता है और सीमा पर डट कर सब की रक्षा करता है। वे दिन-रात मेहनत करके दुश्मनों से हमारी रक्षा करते हैं और सच्चे देशभक्त कहलाते हैं। उनका जीवन बहुत ही कठिन होता है फिर भी वे हमारी रक्षा डट कर करते हैं।

परिचय

हर व्यक्ति अपना एवं अपने परिवार के जीवन व्यापन के लिए कोई न कोई पेशा अवश्य अपनाता है, ठीक इसी क्रम में कुछ लोग देश कि रक्षा करने के कार्य को अपनाते हैं। यह उनका अपने देश के लिए प्रेम ही तो है कि वे अपने घर वालों को पीछे छोड़कर देश कि सेवा के लिए चले जाते हैं। एक सैनिक का जीवन बहुत कठिन होता है और वे ऐसी-ऐसी परिस्थितियों में रहकर हमारी रक्षा करते हैं कि हम इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकते।

कैसा होता है एक सैनिक का जीवन?

हालांकि सैनिक भी इंसान ही होते हैं, पर वे अपने जीवन में इतने अनुशासित होते हैं, कि आम लोगों को एक रोबोट कि भांति नजर आते हैं। अनुशासन बहुत अच्छी चीज है पर आम आदमी अपने दैनिक जीवन में उतना अनुशासन का पालन कर ही नहीं सकता, जितना कि एक सैनिक करता है।

उनकी एक छोटी सी भूल से देश को बहुत बड़ी क्षति पहुंच सकती है। शायद यही वजह है उनके इतने अनुशासित रहने की। सैनिकों पर सदैव जान का खतरा बना रहता है, फिर भी वे सीमाओं पर डटे रहते हैं और यह सबके बस की बात नहीं है

I hope it helps u

Similar questions