Hindi, asked by anuradhakallurwar, 8 months ago

भारतीय सेना युद्ध विजय झाली वाक्य रूपांतरण आकार आरती कराओ ​

Answers

Answered by advbrajesh885
0

Answer:

जयपुर। भारतीय सेना के सप्त शक्ति कमान के युद्धाभ्यास विजय प्रहार’आज सफलतापूर्वक पूरा हो गया. इसमें 25000 सैनिकों ने अपने पूरे हथियारों और साज़ो-सामान के साथ हिस्सा लिया. राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में डेढ़ माह तक चले इस युद्ध अभ्यास का आज समापन था. सप्त शक्ति कमान के जनरल ऑफिसर कमाण्डिंग-इन-चीफ,लेफ्टिनेन्ट जनरल चेरिश मैथसन, ने इस युद्धाभ्यास का अवलोकन किया. Also Read - लद्दाख सीमा विवाद: ‘चाइना स्टडी ग्रुप’ की करीब 90 मिनट तक चली बैठक, रक्षा मंत्री से लेकर सेना प्रमुखों ने की तैयारियों की समीक्षा

महाजन फील्ड रेंज में जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने इस युद्धाभ्यास के लिए विभिन्न प्रकार के कठिन मापदण्ड तय किए थे और अपने सैनिकों द्वारा हासिल किए गए नतीजों से वे पूरी तरह संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि युद्धाभ्यास विजय प्रहार का प्रारंभ एक आक्रामक रणनीति के तहत् वायु और पृथ्वी में समन्वित युद्ध के तौर पर पूरी खुफिया जानकारी का इस्तेमाल करते हुए हुआ था. Also Read - ड्रैगन की हिमाकत! चीन ने ताइवानी क्षेत्र में उड़ाए लड़ाकू विमान, इसी देश में मौजूद हैं अमेरिकी दूत

Explanation:

please mark me as brainlist

Similar questions