Hindi, asked by shridharshukla2005, 23 days ago

भारतीय सुप्रसिद्ध खिलाडियों के क्रीडा क्षेत्र में अमूल्य योगदान (कार्य )के बारे में जानकारी हासिल करके लिखिए।(कोई दो)
१) विराट कोहली
२) सचिन तेंडुलकर
३) राहुल द्रविड
४) महेंद्र सिंह धोनी​

Answers

Answered by devsharmasharma7177
1

Answer:

Sachin Tendulkar, Virat Kohli

Explanation:

सचिन रमेश तेंदुलकर (/ˌsʌtʃɪn tɛnˈduːlkər/, जन्म: 24 अप्रैल 1973) क्रिकेट के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं।[6] भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होने वाले वह सर्वप्रथम खिलाड़ी और सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं।[7] राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं। सन् २००८ में वे पद्म विभूषण से भी पुरस्कृत किये जा चुके है।

कप्तान विराट कोहली की अगर बात करें तो वनडे क्रिकेट में अभी तक उनके नाम 11,888 रन हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 59.14 का है. कोहली के नाम 43 शतक हैं और वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी के मामले में भी वह सचिन तेंदुलकर (49) के बाद दूसरे पायदान पर हैं.

कप्तान विराट कोहली अपने पिछले वनडे मैच में सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हए थे. भारतीय टीम को इस मैच में 66 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था. आज इस उपलब्धि भरे मैच में विराट से टीम इंडिया एक शानदार पारी की दरकार होगी.

Similar questions