Hindi, asked by sushmalama609, 2 months ago

भारतीय संस्कृति के बारे में गांधी जी के क्या विचार थे?​

Answers

Answered by adavademrudula1984
1

Explanation:

गांधी स्मारक निधि दिल्ली के प्रो. एडी मिश्रा ने कहा कि महात्मा गांधी भारतीय संस्कृति के प्रतीक थे। उन्होंने भारत को पूरे विश्व स्तर पर नई पहचान दिलाई। प्रो. मिश्रा शुक्रवार को कुमाऊं विवि के इतिहास विभाग के संयोजन में आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुक्त वक्ता संबोधित कर रहे थे। इस दौरान इतिहासकार प्रो. अजय रावत की उत्तराखंड के इतिहास पर लिखी पुस्तक का विमोचन भी किया गया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. केएस राणा ने गांधी के आदर्श को जीवन में शामिल करने की अपील की।विवि के हरमिटेज भवन में हुए उद्घाटन अवसर पर प्रो. मिश्रा ने कहा कि गांधी को भारतीय दृष्टि से देखने की जरूरत है। गांधी ने किसी भी विचार को बगैर अंगीकार किए नहीं थोपा है। संगोष्ठी की संयोजक विभागाध्यक्ष प्रो. सावित्री कैड़ा जंतवाल ने गांधी के उत्तराखंड आने पर अपनी बात रखी। इतिहास विभाग के विवि संयोजक प्रो. वीडीएस नेगी ने कहा कि गांधी को जानते सब हैं, लेकिन मानते नहीं हैं। सहायक निदेशक यूजीसी संचालन डॉ. रीतेश साह ने उद्घाटन सत्र का संचालन किया। हिमालय संग्रहालय के सहयोग से ‘उत्तराखंड में बापू विषयकछायाचित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई। यहां डॉ. नारायण सिंह जंतवाल, ईसी सदस्य प्रकाश पांडे, प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो.अनिल जोशी, प्रो निर्मला बोरा, प्रो. एसपीएस मेहता, प्रो. गंगा बिष्ट, प्रो. जीएल साह, प्रो. केबी मेलकानी, प्रो. ज्योति जोशी, प्रो. शुचि बिष्ट, प्रो. जया तिवारी, प्रो. निर्मला ढैला बोरा, डॉ.एचएस भाकुनी, डॉ. भुवन शर्मा, डॉ. पूरन सिंह अधिकारी, डॉ. हरदयाल जलाल, डॉ. गोकुल देउपा, डॉ. संजय घिल्डियाल , डॉ. मनोज बाफिला, डॉ. लज्जा भट्ट, डॉ.लक्ष्मी धस्माना आदि मौजूद रहे।गांधी पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैंइतिहास विभाग की संगोष्ठी में पर्यावरणविद् प्रो. अजय रावत ने नोट एड्रेस दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में गांधी के विचार आज और अधिक प्रासंगिक हो गए हैं। प्रो. रावत ने बताया कि दुनिया में 18 लाख बच्चों की साफ पानी नहीं मिलने से मौत हो रह है। वायु प्रदूषण से 46 लाख लोगों की अकाल मौत हो रही है।

Similar questions