भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 से 18 में दिए गए समानता का वर्णन कीजिएl
Answers
समता का अधिकार वैश्विक मानवाधिकार के लक्ष्यों के प्राप्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। संयुक्त राष्ट्र घोषणापत्र के अनुसार विश्व के सभी लोग विधि के समक्ष समान हैं हक़दार हैं।[1] -------- तिरु. 750
राकेश सिहं पेन्द्रो !पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों यानी गैर-मुसलमानों को हिंदुस्तान की नागरिकता देने वाला विधेयक लोकसभा-राज्यसभा से पास होने के बाद अब कानून की शक्ल ले चुका है.
नागरिकता (संशोधन) कानून 2019 का सड़क से संसद तक विरोध हो रहा है. सीएए का विरोध करने वाले लोग बार-बार संविधान के आर्टिकल 14 का हवाला देते हैं. भारत के संविधान का आर्टिकल 14 वास्तव में सबको बराबरी का दर्जा देता है.
आइये जानते हैं क्या है आर्टिकल 14?
भारत के संविधान के आर्टिकल 14 के मुताबिक राज्य किसी व्यक्ति को कानून के समक्ष समानता या भारत के क्षेत्र के भीतर कानूनों के समान संरक्षण से इनकार नहीं करेगा.
❥❥ᴴᵒᵖᵉ ⁱᵗ ʰᵉˡᵖˢ ʸᵒᵘ