भारतीय संविधान के किन्हीं तीन प्रमुख स्रोत व उनके लिए किए गए प्रावधानों का वर्णन कीजिए
Answers
Answer:
भारतीय संविधान के स्रोत – Sources of Indian Constitution
भारतीय शासन अधिनियम, 1935.
ब्रिटेन का संविधान (British Constitution)
अमेरिका का संविधान (American Constitution)
आयरलैंड का संविधान (Ireland's Constitution)
कनाडा का संविधान (Canada's Constitution)
फ्रांस का संविधान (French Constitutio
Answer:
संविधान के तीन प्रमुख भाग हैं। भाग एक में संघ तथा उसका राज्यक्षेत्रों के विषय में टिप्पणीं की गई है तथा यह बताया गया है कि राज्य क्या हैं और उनके अधिकार क्या हैं। दूसरे भाग में नागरिकता के विषय में बताया गया है कि भारतीय नागरिक कहलाने का अधिकार किन लोगों के पास है और किन लोगों के पास नहीं है। विदेश में रहने वाले कौन लोग भारत के नागरिक के अधिकार प्राप्त कर सकते हैं और कौन नहीं कर सकते। तीसरे भाग में भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के विषय में विस्तार से बताया गया है।