भारतीय संविधान कि किस धारा के
अंतर्गत भारतीय नागरिकों को समुदाय
बनाने का अधिकार प्राप्त है -
Answers
O भारतीय संविधान की किस धारा के अंतर्गत भारतीय नागरिकों को समुदाय बनाने का अधिकार प्राप्त है?
► प्रश्न ठीक से स्पष्ट नहीं है। संबंधित सबसे नजदीकी उत्तर इस प्रकार है....
भारत में हर नागरिक को 6 मौलिक अधिकार प्राप्त हैं, जिनमें से एक अधिकार धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार भी है। यह अधिकार भारत के किसी भी नागरिक को अपना मनचाहा धार्मिक समुदाय चुनने की स्वतंत्रता देता है। इस कानून में अनुच्छेद 25, 26, 27 और 28 के तहत धार्मिक स्वतंत्रता प्रदान की गई है। अनुच्छेद 25 के तहत भारत में रहने वाला कोई व्यक्ति कोई भी धर्म मानने और उसके अनुसार आचरण करने के लिए स्वतंत्र है। अनुच्छेद 26 के अंतर्गत व्यक्ति को अपने धर्म की संस्थाओं की स्थापना और पोषण का विधि के अनुसार अधिकार प्राप्त है। अनुच्छेद 27 के अनुसार किसी भी व्यक्ति को ऐसे किसी कार्य करने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा, जिसके कारण किसी विशेष धर्म या धार्मिक संप्रदाय की भावनायें आह होतीं हों। अनुच्छेद 28 के अंतर्गत किसी भी शिक्षण संस्थान में जो सरकारी मानदंड व पोषण पर चलता हो, धार्मिक शिक्षा नहीं दी जाएगी और ऐसे शिक्षण संस्थान अपने छात्रों को किसी धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने के लिए बाध्य नहीं कर सकते।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼