Social Sciences, asked by payumalviya, 4 days ago

भारतीय संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों से क्या आशय है​

Answers

Answered by ihskas38
0

मौलिक अधिकार भारत के संविधान के तीसरे भाग में वर्णित भारतीय नागरिकों को प्रदान किए गए वे अधिकार हैं जो सामान्य स्थिति में सरकार द्वारा सीमित नहीं किए जा सकते हैं और जिनकी सुरक्षा का प्रहरी सर्वोच्च न्यायालय है।

(i) समानता का अधिकार, (ii) स्वतंत्रता का अधिकार, (iii) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, (iv) सांस्कृतिक एवं शैक्षिक अधिकार, (v) संवैधानिक उपचारों का अधिकार। मौलिक अधिकार न्याय संगत है परन्तु असीमित नहीं है।

Answered by aaditijamwal
0

Answer:

(i) समानता का अधिकार, (ii) स्वतंत्रता का अधिकार, (iii) शोषण का अधिकार, (iv) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, (v) सांस्कृतिक एवं शैक्षिक अधिकार, (vi) संवैधानिक उपचारों का अधिकार। मौलिक अधिकार न्याय संगत है परन्तु असीमित नहीं है।

Similar questions