भारतीय संविधान सभा के को कांग्रेस संस्था क्यों कहा गया
Answers
अधिकतर भारतीय यही मानते हैं कि सरकार की संसदीय प्रणाली चुनने का संविधान सभा का फैसला सर्वसम्मत था, जबकि तथ्य इसके विपरीत है: इस मुद्दे पर देश के संस्थापक नेता जवाहरलाल नेहरू, बीआर आंबेडकर और सरदार वल्लभभाई पटेल एकमत नहीं थे.
संसदीय प्रणाली का चुनाव एक राजनीतिक फैसला था. यह 1946 की गर्मियों में कांग्रेस पार्टी की एक बैठक में तय किया गया था, और फिर इस फैसले को संविधान निर्माण प्रक्रिया में पार्टी निर्देश के तौर पर शामिल कर लिया गया. कांग्रेस ने संविधान सभा के गठन की तैयारियों के तहत नेहरू के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था, और अपनी 15 अगस्त की बैठक में इस छोटी-सी कमेटी ने फैसला किया कि स्वतंत्र भारत की सरकार ब्रितानी सरकार के ढर्रे पर होगी. (द फ्रेमिंग ऑफ कॉन्सटीट्यूशन, बीएस राव, यूनिवर्सल लॉ पब्लिशिंग, दिल्ली, 2006, खंड 1, पृ. 331)