Sociology, asked by RoshanSanjith5160, 1 month ago

भारतीय समाज के jannakhakhi तत्व की विवेचना कीजिए

Answers

Answered by dholpuriyalalita
2

Answer:

भारत की प्रमुख जनांकिकीय

(1) भारत में स्वतन्त्रता के बाद जन्म- दर और मृत्यु-दर दोनों में कमी होने के बाद भी हमारी जनसंख्या का आकार बहुत तेजी से बढ़ा है। इस समय भारत से अधिक जनसंख्या केवल चीन में है।

(2) भारतीय जनसंख्या में विभिन्न धर्मों और सम्प्रदायों से सम्बन्धित लोगों का समावेश है। अनेक जनजातियों के लोग परिवार नियोजन में विश्वास नहीं करते ।

(3) भारत में आज भी लगभग 72 प्रतिशत लोग गाँवों में निवास करते हैं। गाँवों मे साक्षरता की कमी होने के साथ ही संयुक्त परिवारों का प्रचलन अधिक है। इसके फलस्वरूप बढ़ती हुई जनसंख्या के प्रति ग्रामीणों में कोई जागरूकता नहीं है ।

(4) आज भी पुरुषों की तुलना में स्त्रियों का अनुपात कम होने और उन्हें स्वास्थ्य की कम सुविधाएँ मिलने के कारण सामाजिक संरचना में पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों की स्थिति आज भी कमजोर है।

Similar questions