भारतीय समाज में औरतों का दर्जा क्या है
Answers
Answered by
11
Answer:
भारतीय समाज की परम्परागत व्यवस्था में महिलायें आजीवन पिता, पति और पुत्र के संरक्षण में जीवन-यापन करती रही हैं। भारतीय संविधान में पुरूषों एवं महिलाओं को समाज दर्जा और अधिकार दिये जाने के बावजूद इस तथ्य से इंकार नहीं किया जा सकता कि विकास और सामाजिक स्तर की दृष्टि से महिलायें अभी पुरूषों से काफी पीछे हैं।
- please mark me brainlist and thanks
Answered by
8
☞ ... भारतीय समाज में , महिलाओं के साथ परंपरागत रूप से भेदभाव किया जाता है और उन्हें राजनीतिक और परिवार संबंधी निर्णयों से बाहर रखा जाता है । महिलाओं को अपने परिवार का समर्थन करने के लिए दैनिक आधार पर बड़ी मात्रा में काम करने के बावजूद , उनकी राय को शायद ही कभी स्वीकार किया जाता है और उनके अधिकार सीमित होते हैं ...
I hope this answer will help you ... ❣️
Similar questions