Political Science, asked by hamanidb79591, 11 months ago

भारतीय विदेश नीति के प्रमुख घटक के रूप में चीन की क्या स्थिति हैं?

Answers

Answered by vk9801378355
0

Answer:

भारतीय विदेश नीति: अवसर एवं चुनौतियां'' विषय पर संसदीय अध्‍ययन एवं प्रशिक्षण ब्‍यूरो में विदेश सचिव का संबोधन

(संसदीय अध्‍ययन एवं प्रशिक्षण ब्‍यूरो; 6:30 बजे अपराह्न, 21 जुलाई 2009

माननीय सांसद गण

लोकसभा महासचिव

आज हमारी विदेश नीति के समक्ष उत्‍पन्‍न चुनौतियों और अवसरों पर बोलने का अवसर देने के लिए आप सबका धन्‍यवाद। ऐसे विशिष्‍ट समूह को संबोधित करना मेरे लिए सम्‍मान की बात है। विदेश नीति में विभिन्‍न देशों अथवा समूहों के साथ संबंधों का अलग-अलग उल्‍लेख करना सामान्‍य बात है।

परन्‍तु ऐसी किसी सूची पर बोलने में काफी समय लगेगा इसलिए इसकी अपेक्षा मैं उन विशेष उद्देश्‍यों का उल्‍लेख करना चाहूंगा जो हमारी विदेश नीतियों को प्रेरित और दिशा निर्देशित करते हैं। मैं विदेश नीति के लक्ष्‍यों का संक्षिप्‍त उल्‍लेख करूंगा, इस परिवर्तनशील विश्‍व में हमने इसे किस प्रकार आगे बढ़ाया है और साथ ही हम वर्तमान स्‍थिति का जायजा लेंगे और आगे के मार्गों का संकेत भी करेंगे।

Similar questions