Hindi, asked by harshlokhande559, 5 hours ago

भारतीय वर्ष के अनुसार महीनो एवम ऋतूऔ के संस्करण में लिखिए ​

Answers

Answered by tumpreetsinghdhaliwa
1

Answer:

6 ऋतुओं के नाम संस्कृत में | Names of 6 Seasons in Sanskrit

ऋतु संस्कृत में हिंदू मास

ग्रीष्म (Summer) ग्रीष्म: ज्येष्ठ से आषाढ

वर्षा (Rainy) वर्षा श्रावन से भाद्रपद

शरद् (Autumn) शरद् आश्विन से कार्तिक

हेमंत (Pre-Winter) हेमंत: मार्गशीर्ष से पौष

Answered by sahooprayash4
0

ऋतुएं प्राकृतिक अवस्थाओं के अनुसार वर्ष का छोटा कालखंड है जिसमें मौसम की दशाएं एक खास प्रकार की होती हैं। यह कालखण्ड एक वर्ष को कई भागों में विभाजित करता है जिनके दौरान पृथ्वी के सूर्य की परिक्रमा के परिणामस्वरूप दिन की अवधि, तापमान, वर्षा, आर्द्रता इत्यादि मौसमी दशाएं एक चक्रीय रूप में बदलती हैंऋतुओं का चक्र फसल, वन, पशु-पक्षियों और भारतीयों को प्रत्येक रूप में प्रभावित करता है। वस्त्र पहनने से लेकर भोजन और देशाटन भी इससे प्रभावित होता है। इस ऋतु की आश्चर्यचकित करने वाली एक अन्य विशेषता भी है। कभी राजस्थान की मरूभूमि जल की बूँद के लिए तरसती है तो चिरापूँजी में वर्षा की झड़ी रूकने का नाम ही नहीं लेती है। जब भारत का दक्षिण भाग गरम रहता है तो उत्तरी भाग शीत से ठिठुर जाता है। कई प्रांत कभी प्रचंड लू में तपने लगते हैं तो दूसरे प्रांतों में पानी को बर्फ में जमा देने वाली ठंड पड़ती है। ऋतुओं का यह चक्र एक ही प्रकार की अनुभूति से बचाता है और बेचैनी के क्षणों को फिर से परिवर्तित कर देता है।

Hope this answer helpful to you!!!

Similar questions