Computer Science, asked by narendrakol628, 6 months ago

भारतीय योजानाओ के निर्माता महालनोबिस की कयो जाता है​

Answers

Answered by masumakhatoon
7

Explanation:

स्वतंत्र भारत में औद्योगिक उत्पादन की बढ़ोतरी तथा बेरोजगारी दूर करने के प्रयासों को सफल बनाने के लिए महालनोबिस ने ही योजना तैयार की थी। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत में राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाने के उद्देश्य के लिए वर्ष 1949 में महालनोबिस की अध्यक्षता में ही एक 'राष्ट्रीय आय समिति' का गठन किया गया था।

Answered by dhiya13
1

पी.सी. महालनोबिस, पूर्ण प्रसन्ता चन्द्र महालनोबिस में, (जन्म 29 जून, 1893, कलकत्ता [अब कोलकाता], भारत- 28 जून, 1972, कलकत्ता), भारतीय सांख्यिकीविद्, जिन्होंने महालोबिस दूरी तय की और औद्योगिकरण के लिए औद्योगिकीकरण के लिए भारत की रणनीति तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। द्वितीय पंचवर्षीय योजना (1956–61)।

Similar questions