Hindi, asked by misanrai681, 6 months ago

भारतवर्ष के से सदा धर्म के रूप में देखता आ रहा है class 8​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ भारतवर्ष किसे सदा धर्म के रूप में देखता आ रहा है ?

 

➲ भारतवर्ष सदैव कानून को धर्म के रूप में देखता आ रहा है।

‘क्या निराश हुआ जाए’ पाठ में लेखक कहते हैं कि भारतवर्ष में सदैव कानून को धर्म की तरह माना गया है, लेकिन आज ऐसा समय आ गया है कि कानून और धर्म के बीच के अंतर को मिटा दिया गया है। आज के लोग धर्म की अपेक्षा कानून को अधिक महत्व देते हैं, जबकि एक समय ऐसा था जब लोग धर्म के रास्ते पर चलते थे। वे सच्चाई, ईमानदारी और परोपकार करने की भावना से भरे होते थे। वे एक-दूसरे के भलाई के कार्य किया करते थे। तब उन्हें किसी भी तरह के कानून के पालन की आवश्यकता नहीं होती थी, क्योंकि उनके लिये लिये धर्म के रास्ते पर चलना ही कानून के रास्ते पर चलने के समान था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

पाठ 'क्या निराश हुआ जाए' में लेखक के साथ रेलवे स्टेशन पर क्या घटना घटी? ( 3 अंक )

https://brainly.in/question/20262401

सार्थक शीर्षक लेखक ने शीर्षक क्या निराश हुआ जाए क्यों रखा होगा आप इससे भी बेहतर समझा सकते हैं।

https://brainly.in/question/11915382

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by santoshsindur05
0

bharatvarsh Isai Dharm ko Sada Dharm ke roop mein dekhta a raha hai

Similar questions