History, asked by sandeepbhabhar298, 4 months ago

भारतवर्ष में चिश्ती संप्रदाय के प्रवर्तक कौन है​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ भारतवर्ष में चिश्ती संप्रदाय के प्रवर्तक कौन है​

✎... भारतवर्ष में चिश्ती संप्रदाय के प्रवर्तक ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहे हैं। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती 1192 ईस्वी में आक्रमणकारी मोहम्मद गौरी के साथ भारत आए थे और उन्होंने यहीं पर बस कर चिश्ती संप्रदाय की स्थापना की। मोइनुद्दीन चिश्ती की गतिविधियों का मुख्य केंद्र राजस्थान का अजमेर शहर रहा। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को गरीब नवाज भी कहा जाता है।

चिश्ती संप्रदाय भारत में इस्लामी मजहब का सबसे प्रसिद्ध संप्रदाय है। इसके अनेक केंद्र हैं, जो भारत से लेकर भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में भी फैले हुए हैं। इस संप्रदाय की नींव सबसे पहले अफगानिस्तान के ‘चिश्त’ नामक नगर में रखी गई थी, जहां ख्वाजा अबू इसहाक सामी चिश्ती उनके शिष्य ख्वाजा अबू अहमद अब्दाल चिश्ती को इस संप्रदाय का प्रवर्तक माना जाता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

प्रथम चार खलीफा ओं के नाम बताइए।

https://brainly.in/question/34742304

सूफी धर्म के सिद्धांत लिखिए​।

https://brainly.in/question/34740248

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions