भैरवी गीत गाने का हिंदी मुहावरे का अर्थ
Answers
भैरवी गीत गाने हिदी मुहावरे का अर्थ...
भैरवी गीत गाना ► जोश जगाना, उत्साह पैदा करना।
वाक्य प्रयोग ▬ सैनिक टुकड़ी के कमांडर ने सैनिकों को भैरवी गीत गाने के लिये प्रेरित किया।
वाक्य प्रयोग-2 ▬ परीक्षा में असफल होने पर पिता ने उसे निराश न होने के लिये कहा और बोले कि भैरवी गीत गाओ, आगे बढ़ो।
स्पष्टीकरण:
मुहावरे उन वाक्यो या वाक्यांशों को कहते हैं, जो अपना साधारण अर्थ छोड़कर किसी विशेष अर्थ को प्रकट करते हों। वाक्य में प्रयोग होते समय मुहावरा लिंग, वचन, कारक आदि के अनुसार अपना स्वरूप बदल लेता है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
अधोरेखित वाक्यांश के लिए उचित मुहावरे का चयन कर वाक्य फिर से लिखिए :(तांता लगा रहना, खटका लगा रहना।) जर्जर इमारत में रहने वाले लोगों को रात-दिन भय बना रहता है।
https://brainly.in/question/14682272
═══════════════════════════════════════════
खटाई में पड़ना' मुहावरे का अर्थ है..
(क) खट्टा हो जाना
(ख) खटाई में कुछ पड़ जाना
(ग) काम लटक जाना
(घ) इनमें से कोई नहीं।
https://brainly.in/question/23760417
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○