Social Sciences, asked by ankit865920, 2 months ago

भूस्खलन की परिभाषा दीजिए।​

Answers

Answered by sutharkripesh11
3

Answer:

भू-स्खलन से पहले की गई तैयारी से आपको अपने घर तथा व्यापार को होने वाले नुकसान को कम करने में मदद मिलेगी तथा आपकी जीवित बच निकलने में सहायक होगी। अपनी काउंसिल से पता लगाएं कि आपके इलाके में पहले भी कभी भू-स्खलन हुआ है तथा उनके दुबारा कहाँ होने की संभावना है। धरती के हिलने के चिन्हों की जाँच करें। इन चिन्हों में निम्नलिखित शामिल हैं:

दरवाजे तथा खिड़िकयों की चौखटों में अटकन

दरारें जहां चौखटें ठीक से नहीं बैठ रही हों या फिट हो रही हों

डैक तथा बरामदे बाकी के सारे घर से कुछ दूरी पर खिसक या झुक रहे हों

धरती, सड़क या फुटपाथ में नई दरारें या उभार आ गए हों

पेड़ों, रिटेनिंग (प्रतिधारक) दीवारों या फेन्सिस (बाड़ों) में झुकाव आना

ऐसे इलाके जो सामान्य रूप से गीले नहीं होते वहां पानी का अचानक निकलना, रिसाव या रूकाव होना

Explanation:

pls like and follow ❤

Similar questions