Social Sciences, asked by shubhamsheshkar7, 2 months ago

भू-संरक्षण की समस्या को हल करने के लिए उपाए बताए ।​

Answers

Answered by aparnabasak30
0

Answer:

भूमि बहुत ही कीमती प्राकृतिक संपदा है। जिस पर हम फसल उगा कर सारी दुनिया का पेट पालते हैं। इस पर हम घर मकान बनाकर रहते हैं, इसी पर सड़कें और रेलवे लाइन बनाई जाती है ।लेकिन इस पर हम बहुत से अवांछित पदार्थ फेंक कर इसे प्रदूषित कर रहे हैं सबसे बड़ी चीज है पॉलिथीन अभी भी हम जहां तहां यह पॉलिथीन फेंक देते हैं जो कि मिट्टी के साथ सड़ गल कर मिलती नहीं है और यह नाला जमीन सब जगह को चोक कर देती है। अतः पॉलिथीन के प्रयोग को बंद कर देना चाहिए। कभी भूमि का संरक्षण हो पाएगा।

Similar questions