Social Sciences, asked by dkhan0753794, 9 months ago

भाषा आधारित प्रदेश गठन के तीन सकारात्मक प्रभाव लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
1

Explanation:

स्कॉटलैंड और स्पेन में समानता देख सकते हैं पर बंगाल और पंजाब बिलकुल अलग-अलग हैं.’ कुछ ऐसी ही किताबों की मदद से ब्रिटिश इंडिया के आईसीएस अफसरों को भारत समझाया जाता था और इसी से बनी समझ के आधार पर ईस्ट इंडिया कंपनी और ब्रिटिश सरकार 190 साल तक इस देश में जोड़- घटा- गुणा-भाग करती रही और जाते-जाते इसी आधार पर बंटवारा भी कर दिया गया. धर्म के आधार पर विभाजन के बाद भारत में एक और विभाजन हुआ था. इस बार इसका कारण भाषा बनी थी. साल था 1953 था और भाषा के आधार पर बनने वाला यह राज्य था आंध्र प्रदेश.

तब देश का राजनीतिक

Similar questions