Hindi, asked by himanshipal05004, 9 months ago

भाषा-अनुशीलन
निम्नलिखित शब्दों के हिन्दी मानक रूप लिखिए-
1.
छिमा, गेह, माखन, मीत, रावन​

Answers

Answered by niishaa
18

Answer:

छिमा = क्षमा

गेह = गृह

माखन = मक्खन

मीत = मित्र

रावन = राव

Explanation:

hope it helps you :)

Answered by shishir303
0

निम्नलिखित शब्दों के हिन्दी मानक रूप इस प्रकार होंगे...

छिमा : क्षमा

गेह : गृह

माखन : मक्खन

मीत : मित्र

रावन​ : रावण

व्याख्या :

किसी भाषा के लंबे समय तक प्रचलन की अवधि में उसके कुछ शब्दों में अशुद्धि उत्पन्न हो जाती है अर्थात किसी शब्द को लिखने के एक से अधिक रूप प्रचलन में आ जाते हैं। ऐसी स्थिति में भाषा में एकरूपता लाने के लिये उन एक से अधिक रूपों में लिखे जाने वाले शब्दों के जिस रूप को शुद्ध रूप की मान्यता दी जाती है वह उस शब्द का मानक रूप कहलाता है।

जैसे...

अशुद रूप : दांत

मानक रूप : दाँत

Similar questions