Hindi, asked by koyessa2018, 10 months ago

भाषा बिंदु
निम्न वाक्यों में कारक रेखांकित कर उनके नाम और चिह्न
लिखकर पाठ से अन्य वाक्य खोजकर तालिका में लिखिए
(१) श्रीमती भटनागर ने दरवाजे पर फिर से वैसे ही गाड़ी के पहियों के
निशान देखे।
(२) उस सी.डी. को तुरंत सुनने की व्यवस्था की गई।
(३) अजीब आशंकाओं से परेशान हो उठा।
(४) यहाँ भी लोगों ने रहने के लिए घर बना रखे हैं।
(५) घर से बाहर गए उन्हें काफी समय हो गया।
(६) हे मानव, मुझे क्षमा कर मैं पृथ्वी से बहुत दूर पहुँच
चुका हूँ।

Answers

Answered by Anonymous
30

Answer:

(२) उस सी.डी. को तुरंत सुनने की व्यवस्था की गई ।

उत्तर: को – कर्मकारक

(३) अजीब आशंकाओं से परेशान हो उठा ।

उत्तर: से – अपादान कारक

(४) यहाँ भी लोगों ने रहने के लिए घर बना रखे हैं ।

उत्तर: ने – कर्ताकारक

के लिए – संप्रदान कारक

(५) घर से बाहर गए उन्हें काफी समय हो गया ।

उत्तर: से – अपादान कारक

(६) हे मानव, मुझे क्षमा कर मैं पृथ्वी से बहुत दूर पहुँच चुका हूँ ।

उत्तर: हे – संबोधन कारक

Answered by gawaliparmeshwar476
1

Answer : (2) को - कर्मकारक् (5) से - karak.

Similar questions