'भाषा भाव भेष भोजन में
भारतीयता का अभिमान' पंक्ति में कौनसा
अलंकार है?
*
Answers
Answer:
Rupak Alankar Rupak Alankar
‘भाषा भाव भेष भोजन में ,
भारतीयता का अभिमान’
इन पंक्तियों में ‘अनुप्रास अलंकार’ है।
इन पंक्तियों में ‘अनुप्रास अलंकार’ है, क्योंकि यहाँ पर ‘भ’ वर्ण की एक से अधिक बार यानी 6 बार आवृत्ति हुई है, इस कारण इन पंक्तियों में ‘अनुप्रास अलंकार’ स्पष्ट हो रहा है।
अनुप्रास अलंकार की परिभाषा के अनुसार जब किसी काव्य में किसी वर्ण या शब्द की एक से अधिक बार आवृत्ति हो तो वहां पर अनुप्रास अलंकार प्रकट होता है। शब्द की एक से अधिक बार आवृत्ति होने के संबंध में यह नियम है कि शब्द का अर्थ समान हो। यदि एक से अधिक लेकिन अलग-अलग अर्थ वाले शब्द का काव्य में प्रयोग होगा तो वहां पर ‘यमक अलंकार’ होता है, अनुप्रास अलंकार नहीं। यदि एक जैसे शब्द लगातार दो बार प्रयुक्त हो जैसे ‘चलते-चलते’ या ‘धीरे-धीरे’ तो वहां पर ‘पुनरुक्ति अलंकार’ होता है।
अनुप्रास अलंकार वहाँ पर होता है, जहाँ किसी वर्ण या शब्द का प्रयोग काव्य में एक से अधिक बार किया गया हो।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
प्रभु प्रलाम सुनि कान , बिकल भर बानर निकर। इ जय हनुमान, जिमि करुना मॅह बीर रस ॥ इसमें कौन सा अलंकार है ।
https://brainly.in/question/24546535
..........................................................................................................................................
https://brainly.in/question/29039068
अचल दीपक समान में रहना अलंकार है
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○