Hindi, asked by dasrishav25, 6 months ago

भाषा के लिखित रूप में बात बताते हैं। *

1 point

(A) बोलकर

(B) लिखकर

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by nandasushantakumar1
0

Explanation:

Option (B) is the correct answer.

Answered by shilpa85475
0

भाषा के लिखित रूप में बात बताते हैं। 

(B) लिखकर

लिखित भाषा। - आमने-सामने बैठे व्यक्ति आपस में बातचीत करते हैं, या यदि कोई व्यक्ति भाषण आदि के माध्यम से अपनी पढ़ाई व्यक्त करता है, तो इसे भाषा का 'मौखिक रूप' भी कहा जाता है। -

जब कोई व्यक्ति दूर बैठे व्यक्ति को पत्र द्वारा या पुस्तकों और पत्रिकाओं में लिखकर अपने विचार व्यक्त करता है, तो यह भी है 'भाषा' में लिखा हुआ रूप कहता है|

लिखित भाषा के लक्षण-(1) यह भाषा का एक अंतहीन रूप है।

(2) इस रूप में हम अपने जुनून और अध्ययन को अनंत काल तक बचा सकते हैं।

(3) यह रूप यह सहन नहीं करता है कि वक्ता और श्रोता आमने-सामने हों।

(4) इस रूप की परिचयात्मक इकाई 'वर्ण' है जो प्रतिनिधित्व करती है बोली जाने वाली आवाजें |

#SPJ3

Similar questions