Hindi, asked by KanishkaAgria, 9 months ago

भाषा का मानक रूप कहते है ​

Answers

Answered by nanditapsingh77
2

Answer:

जब भाषा विकास-प्रक्रिया सें गुजरती है, तब उसकी एकरूपता को बनाए रखना कठिन है। हिंदी भाषा का क्षेत्र बहुत व्यापक है, इसलिए इस पर बोलियों तथा उपभाषाओं का प्रभाव पड़ता है। ऐसी स्थिति में वर्णों व शब्दों के एक सें अधिक रूप प्रचलित हो जाते हैं। कौन-सा रूप शुध्द है, यह जानने में हमें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस कारण से भाषा के जिस रूप को शिक्षित जनों द्वारा प्रयुक्त व विद्वानों द्वारा स्वीकृत किया जाता है, उसे हम उसे मानक रूप कहते हैं।

आप इस picture में मानक रूप एवं अमानक रूप को देख सकते हैं।

HOPE IT HELPS..PLZ MARK MY ANSWER AS THE BRAINLIEST.. FOLLOW ME AND ALSO THANK MY ANSWER.. ❤❤

Attachments:
Similar questions