Hindi, asked by summayamulani29, 5 months ago

भाषा की ओर
निम्नलिखित शब्दों के युग्म शब्द बताओ और वाक्यों में उचित शब्दयुग्म लिखो :
गाँव- ------.
-----------उधर,
धन- ------.,
घूमना- --------.,

-------- - पहचान,
कूड़ा- ------.,
----- -फूल,
घर- ------

Answers

Answered by chintamanbhamre000
26

Answer:

१.गाँव-शहर। २.इधर-उधर! ३.घुमना-फिरना! ४.जान-पहचान, ५.कुड़ा-दान। ६.फल-फूल। ७.घर-दार

Explanation:

please like and comment and follow

Answered by bhatiamona
6

निम्नलिखित शब्दों के युग्म शब्द बताओ और वाक्यों में उचित शब्दयुग्म लिखो :

गाँव — शहर

इधर — उधर

धन — दौलत

घूमना — फिरना

जान — पहचान

कूड़ा — करकट

फल  —  फूल

घर — बार

व्याख्या :

शब्द युग्म से तात्पर्य ऐसे शब्दों से होता है, जो अक्सर किसी एक शब्द के साथ सहायक शब्दों के रूप में प्रयुक्त किये जाते हैं। ऐसे शब्द मुख्य शब्द के साथ एक जोड़ी बनाकर शब्द प्रभाव बड़ा देते हैं, और अर्थ को विस्तार मिलता है। ये शब्द के युग्म के शब्द साथ ही प्रयोग मे लाये जाते है।

जैसे

कूडा : करकट , आस : पास, अड़ोस : पड़ोस ,अच्छा : बुरा |

Similar questions