Hindi, asked by warisali0765, 8 months ago

भाषा की परिभाषा लिखकर भाषा की भेदों का उदाहरण सहित वर्णन करो​

Answers

Answered by gsmalkon
0

Explanation:

Definition Of Language भाषा की परिभाषा और उनके प्रकार भाषा वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य बोलकर, सुनकर, लिखकर व पढ़कर अपने मन के भावों या विचारों का आदान-प्रदान करता है। दूसरे शब्दों में- जिसके द्वारा हम अपने भावों को लिखित अथवा कथित रूप से दूसरों को समझा सके और दूसरों के भावो को समझ सके उसे भाषा कहते है।

Answered by aadil1290
1

Answer:

भाषा वह साधन है जिसके द्वारा हम अपने विचारों को व्यक्त कर सकते हैं और इसके लिये हम वाचिक ध्वनियों का प्रयोग करते हैं। भाषा, मुख से उच्चारित होने वाले शब्दों और वाक्यों आदि का वह समूह है जिनके द्वारा मन की बात बताई जाती है।

Attachments:
Similar questions