Hindi, asked by dil7430, 10 months ago

भाषा की परिभाषा दीजिए!!​

Answers

Answered by shraddha99
3

Answer:

A language is a structured system of communication. Language, in a broader sense, is the method of communication that involves the use of – particularly human – languages. The scientific study of language is called linguistics. 

Answered by Anonymous
4

भाषा :-

जिस साधन के द्वारा मनुष्य अपने भावों और विचारों को बोलकर या लिखकर एक दूसरे के सामने प्रकट करते हैं , उसे भाषा कहते हैं !

भाषा के रूप.

भाषा के दो रूप होते हैं

  • मौखिक भाषा
  • लिखित भाषा

Explore More:-

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है । वह सोच विचार सकता है । अपनी अपनी सोच को दूसरे के सामने रखना चाहता है । इस आधार मानें तो आदिमानव ने अपने मन में उठने वाले भावों और विचारों को व्यक्त करने के लिए पहले संकेतों या कुछ ध्वनि चिन्हों का प्रयोग किया होगा । धीरे-धीरे इन्हीं ध्वनियों को व्यवस्थित किया गया होगा । कुछ थानी समूह इस विशेष वस्तु का प्रतीक बनते गए होंगे । संकेतों का स्थान शब्दों ने ले लिया होगा । एक के बाद एक शब्द जुड़ते चले गए होंगे और यहीं से भाषा का जन्म हुआ होगा

धीरे-धीरे मानव समाज थोड़ा और विकसित हुआ , उसका फैलाव भी बड़ा । केवल मौखिक रूप से बात नहीं बनी । मनुष्य ने अपनी बात स्पष्ट करने के लिए कुछ रेखा चित्र बनाएं ‌। धीरे-धीरे वह ध्वनियों के लिए भी रेखाएं बनाने लगे । इन रेखाओं को ध्वनि प्रतीकों के रूप में निश्चित करने लगा । निरंतर प्रयास करते करते लंबे समय में लिपि का विकास हुआ । लिपि लिपि लिखित भाषा का आधार बनी । मनुष्य मौखिक रूप से बोलकर और लिखित रूप से लिखकर अपने भावों और विचारों को व्यक्त करने लगा । सुनकर और पढ़कर वह दूसरों के भावों और विचारों को ग्रहण करने लगा इस प्रकार भाषा की उत्पत्ति हुई ।

Similar questions