Hindi, asked by 5575rajkumarmah, 1 year ago

भाषा कौशल के विकास में डामा थिएटर एवं नाटक की भूमिका की चर्चा उचित उदाहरणों सहित कीजिए।

Answers

Answered by Geekydude121
11
ड्रामा एवं नाटक की भाषा कौशल में अहम भूमिका होती है।उदाहरण के लिए एक आंखों देखी नाट्य कला का विवरण देखें--

नाटक में 9 से 13 साल के 23 बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। यह नाटक मुंशी प्रेमचंद की कहानी पर आधारित था। नाटक का अंत अध्यापक चाहते हैं कि छात्र एक एक अक्षर रट डालें और इसी रटंत का नाम शिक्षा रख छोड़ा है से होता है जो वर्तमान समय के शिक्षा क्षेत्र पर व्यंग्य खड़ा करता है। इस नाटक में बड़े भाई साहिब का रोल भव्य गौतम और छोटे भाई का रोल जोरावरजीत सिंह निभाता है। इस नाटक में यह बताया गया कि  किताबी ज्ञान जरूरी तो है, लेकिन दुनियावी ज्ञान केबिना आदमी जिंदगी में सफल नहीं हो सकता। तीसरे नाटक की प्रस्तुति 11 से 13 साल केबच्चों की थी, जिन्होंने तीन सवाल नामक नाटक प्रस्तुत किया। यह नाटक लिओ टॉलस्टाय की कहानी पर आधारित था। इस नाटक की शुरूआत फ्लेशबैक से होती है जिसमें एक राजा अपने तीन सवालों के जवाब ढूंढ़ने केलिए जंगल जाता है। और अंत में उसे एक साधु से अपने तीनों स्वालों का जवाब मिल जाता है। यह तीन सवाल यह थे कि किसी भी कार्य को करने के लिए सबसे उचित समय कौनसा है, सबसे महत्वपूर्ण इंसान कौन हो और सबसे जरूरी काम कौनसा है।
Similar questions