Hindi, asked by gulafshap199, 7 months ago

भाषा
में से किसी विषय पर पत्र (लगभग 80-100 शब्द-सीमा)

Answers

Answered by lisa077
1

srry but idk ........i dont understand

Answered by Ayushi846026
0

Answer:

सेवा में

नवांकुर पब्लिक स्कूल

योग संस्थान रोड

रोहतक, हरियाणा

विषय-जुर्माना माफ़ करने के संबंध में

महोदय

सविनय निवेदन यह है कि मैं इस विद्यालय की दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। कल तीसरे पीरियड में प्रयोगशाला में प्रयोग करते समय नाइट्रिक एसिड की बोतल मेरे हाथ से छूटकर गिर गई, जिससे बोतल टूट गई और फ़र्श पर एसिड बिखर गया। यद्यपि विज्ञान शिक्षिका से मैं यह कहता रह गया कि जान-बूझकर मैंने ऐसा नहीं किया है, फिर भी उन्होंने मुझे दोषी मानते हुए एक हज़ार रुपये का जुर्माना कर दिया है। श्रीमान जी, मेरे पिता जी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं, जो यह जुर्माना भरने में असमर्थ हैं।

अतः आपसे प्रार्थना है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए जुर्माना माफ़ करने की कृपा करें। भविष्य में मैं ऐसी गलती नहीं करूँगा।

सधन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी शिष्य

मयंक मौर्य

दसवीं ‘ब’, अनुक्रमांक-28

28 जनवरी, 20XX

Similar questions