भाषा में उच्चारण और सही लेखन दोनों ही अत्यंत आवश्यक हैं। अगर हम अपने बोलने और लिखने के लिए सही रूप का ध्यान नहीं रखेंगे तो सभ्य समाज में हम अपना कोई स्थान नहीं बना सकते। कहा जाता है कि भाषा बिना दाम के लोगों को खरीद लेती है या जो काम तलवार नहीं कर सकती वह काम लेखनी कर सकती है। परंतु यह तभी संभव है जब हम भाषा को इतना प्रभावी और शक्तिशाली बनाएँ और उसमें इतनी गुणवत्ता लाएँ पढ़ने और सुनने वाला हमारी विचारधारा को सहज ही आत्मसात कर सके। इस ओर पहला कदम हम भाषा का सही उच्चारण और लेखन करके ही बढ़ा सकते है ।
( 1 ) सही उच्चारण और लेखन के लिए क्या आवश्यक है ? ( 2 ) जो कामतलवार नहीं कर सकती वह किसके द्वारा संभव हैं ? ( 3 ) सुनने वाला भाषा को कैसे सहज ही आत्मसात कर लेता है?
Answers
Answered by
0
Answer:
(१) सही उच्चारण और लेखन के लिए भाषा आवश्यक है।
(२) जो काम तलवार नहीं कर सकती वह लेखनी के द्वारा संभव हैं।
(३) अगर हम अपने भाषा और हमारे विचारधारा में प्रभाव या सठिक गुणवत्ता ला सकते हैं, तो सुननेवाला इसे सहज ही आत्मसात कर लेता है।
धन्यवाद।
Similar questions