Hindi, asked by mahising1985, 1 year ago

भाषा निबन्ध -विज्ञान के चमत्कार (350 शब्द )​

Answers

Answered by Seemanshu18
2

हम विज्ञान के ऐसे युग में जी रहे हैं जो नित्य निरंतर आधुनिकता के नए शिखर छू रहा है। आज सीमा रहित जल, थल और आकाश हमारी पहुँच के अंदर हैं। हमारा जीवन वैज्ञानिक आविष्कारों द्वारा सरल और आरामदायक हो गया है। रेडियो, टेलीविज़न, रेफ्रीजरेटर, टेलिफोन आदि विज्ञान की ही देन

आज यातायात के साधन नित्यप्रति सुविधाजनक होते जा रहे हैं। विमान मुसाफिर और भारी से भारी सामान ले जाने में सक्षम हैं। रेलगाड़ी की रफ़तार में अत्याधिक सुधार से दो शहरों के बीच की दूरी घटती जा रही है।

रेडियो, टेलीविज़न, मोबाइल, वायरलेस आदि दुनिया को अत्यधिक छोटा करके हमारे घर तक ले आए हैं। अब देश-विदेश की खबर पाना या वहाँ बात करना बटन दबाने जितना सरल है।

कंप्यूटर और इंटरनेट द्वारा ज्ञान का विशाल भंडार हमारी उँगलियों में सिमट आया है। आनेवाली प्राकृतिक आपदाओं की सूचना, भयंकर बीमारियों से जूझने के लिए दवाइयाँ व अन्य कई ऐसे सरस जीवन के साधन, विज्ञान की देन हैं। । यदि मानव कल्याण के लिए विज्ञान का प्रयोग हो तो यह सदैव वरदान रूप में हमारे लिए कार्य करेगा।

Answered by Anonymous
2

निबन्ध

भाषा के द्वारा मनुष्य अपने विचारों को आदान-प्रदान करता है । अपनी बात को कहने के लिए और दूसरे की बात को समझने के लिए भाषा एक सशक्त साधन है।जब मनुष्य इस पृथ्वी पर आकर होश सम्भालता है तब उसके माता-पिता उसे अपनी भाषा में बोलना सिखाते हैं । इस तरह भाषा सिखाने का यह काम लगातार चलता रहता है । प्रत्येक राष्ट्र की अपनी अलग-अलग भाषाएं होती हैं । लेकिन उनका राज-कार्य जिस भाषा में होता है और जो जन सम्पर्क की भाषा होती है उसे ही राष्ट्र-भाषा का दर्जा प्राप्त होता है ।भारत भी अनेक रज्य हैं । उन रध्यों की अपनी अलग-अलग भाषाएं हैं । इस प्रकार भारत एक बहुभाषी राष्ट्र है लेकिन उसकी अपनी एक राष्ट्रभाषा है- हिन्दी । 14 सितंबर 1949 को हिन्दी को यह गौरव प्राप्त हुआ । 26 जनवरी 1950 को भारत का अपना संविधान बना । हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिया गया । यह माना कि धीरे-धीरे हिन्दी अंग्रेजी का स्थान ले लेगी और अंग्रेजी पर हिन्दी का प्रभुत्व होगा ।

आजादी के इतने वर्षो बाद भी हिन्दी को जो गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त होना चाहिए था वह उसे नहीं मिला । अब प्रश्न यह उत्पन्न होता है कि हिन्दी को उस का यह पद कैसे दिलाया जाए ? कौन से ऐसे उपाय किए जाएं जिससे हम अपने लक्ष्य तक पहुँच सकें ।

यद्यपि हमारी राष्ट्र भाषा हिन्दी है, परन्तु हमारा चिंतन आज भी विदेशी है । हम वार्तालाप करते समय अंग्रेजी का प्रयोग करने में गौरव समझते हैं, भले ही अशुद्ध अंग्रेजी हो । इनमें इस मानसिकता का परित्याग करना चाहिए और हिन्दी का प्रयोग करने में गर्व अनुभव करना चाहिए । हम सरकारी कार्यालय बैंक, अथवा जहां भी कार्य करते हैं, हमें हिन्दी में ही कार्य करना चाहिए ।

निमन्त्रण-पत्र, नामपट्‌ट हिन्दी में होने चाहिए । अदालतों का कार्य हिन्दी में होना चाहिए । बिजली, पानी, गृह कर आदि के बिल जनता को हिन्दी में दिये जाने चाहिए । इससे हिन्दी का प्रचार और प्रसार होगा । प्राथमिक स्तर से स्नातक तक हिन्दी अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाई जानी चाहिए ।

Hope it helps

Similar questions
Math, 6 months ago