Political Science, asked by rajpootrachit40, 6 months ago

भाषाओ के आधार पर राज्यों का गठन लोकतांत्रिक भारत के लिए पहली प्रमुख परीक्षा होगी समझाइए

Answers

Answered by aditya939958
7

Answer:

भाषाओं के आधार पर राज्यों के गठन लोकतांत्रिक भारत के लिए प्रमुख परीक्षा होगी क्योंकि

1. इससे भारतीय नेताओं को डर था कि भारत के फिर से कहीं अनेक देशों में विभाजित ना हो जाए

2. वैसे भी पहले भारत से पाकिस्तान और पश्चिमी पाकिस्तान अलग हो चुके थे यह भारत सरकार के लिए एक बहुत बड़ा झटका था

3. इसके कारण अंग्रेजी भी को राज भाषा की मान्यता दी गई

4. भारतीय नेताओं को लगा कि कहीं इससे देश की अखंडता व एकता में परेशानी ना आ जाए

परंतु जैसे कि हमारे नेताओं ने सोचा था तो उसके अनुसार देश टूट जाति के थे परंतु इससे हमारे देश ज्यादा एक एकीकृत व मजबूत हो गया है इससे हमारे देश को एक नई शक्ति प्राप्त हुई है

Similar questions