Hindi, asked by guptasadhna81, 5 months ago

भाषा और बोली में दो अंतर

ललखखए।​

Answers

Answered by AmanRatan
1

Answer:

और यदि बोली की बात की जाए तो वो क्षेत्र विशेष में बोली जाती है और इसमें जो लिपि का उपयोग कर के लिखा जाता है वो उस भाषा की बोली कहलाती है. # भाषा विस्तृत होती है जबकि बोली स्थानीय होती है. # भाषा का प्रयोग शिक्षा, समाजिक व्यवहार, साहित्य आदि में होता है जबकि बोली को कभी बोलने में उपयोग कर सकते हैं अर्थात बात करने में.

Explanation:

बोली और भाषा में सामान्य अंतर

भाषा में व्याकरण होता है किंतु बोली में नहीं होता। भाषा की लिपि होती है किंतु बोली कि नहीं होती। भाषा विस्तृत होती है किंतु बोली क्षेत्रीय होती है। भाषा नियमों की मोहताज होती है किंतु बोली नहीं होती।

Similar questions