Hindi, asked by udaylallohar440, 4 months ago

भाषा-सज्जता
5
कक्षा पाँचवीं में हम संज्ञा के बारे में सीख चुके हैं । जो शब्द किसी व्यक्ति, जाति, वस्तु,
भाव और समूह का बोध कराते हैं, उन्हें संज्ञा कहते हैं ।
आइये अब हम संज्ञा के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करें ।
निम्नलिखित वाक्यों को ध्यानपूर्वक पढ़िए ।
(1) यह पेड़ बहुत घना है, धूप भी नहीं लगेगी।
(2) सुमित और करण दरी बिछाते हैं ।
(3) मीनू पहले तो हमें चूल्हा तैयार करना है ।
(4) मुझ पर प्रहार मत करो, दर्द होता है।
(5) सर ने पढ़ाया था कि पेड़ - पौधों में भी जान होती है ।
(6) उस दर्द में हमें सुख की अनुभूति होती है ।
(7) बच्चों हमारा तो जन्म ही परोपकार के लिए होता है ।
(8) गरमी में शीतल छाया और बरसात में छाते का काम करता हूँ।​

Answers

Answered by dcakraborty709
1

Answer:

(1) यह पेड़ बहुत घना है, धूप भी नहीं लगेगी।

(2) सुमित और करण दरी बिछाते हैं ।

(3) मीनू पहले तो हमें चूल्हा तैयार करना है ।

(4) मुझ पर प्रहार मत करो, दर्द होता है।

(5) सर ने पढ़ाया था कि पेड़ - पौधों में भी जान होती है ।

(6) उस दर्द में हमें सुख की अनुभूति होती है ।

(7) बच्चों हमारा तो जन्म ही परोपकार के लिए होता है ।

(8) गरमी में शीतल छाया और बरसात में छाते का काम करता हूँ।

Similar questions