Hindi, asked by ajeetkumarbaitha9262, 3 months ago

भाषा, समाज और संस्कृति के आपसी संबंधों पर प्रकाश डालिए।​

Answers

Answered by aditya120411kumar
1

Explanation:

भाषा दो समाजों के बीच संप्रेषण का साधन है। एक पूर्ण समाज उसी को कह सकते है जिसके पास एक संस्कृति हो जीवन व्यवहार के नियम हो एक भाषा हो। इसलिए उनका मानना है कि जब मानव समूहों में रहते थे तो वे एक दूसरे को जंगलों में मिलने के उपरान्त आपस में संप्रेषण नहीं कर पाते थे।

Answered by at209575
0

Explanation:

हम सांस्कृतिक प्रभाव के कारण बहुत से व्यवहार सीख जाते हैं जो हमें स्वाभाविक लगते हैं। और यह सब भाषा में दिखता है, उसके द्वारा आता है। ' भाषा तथा संस्कृति में अटूट तथा गहरा संबन्ध है। 'दूसरी तरफ़, अंग्रेज़ी‌ भाषा वह बतलाने के बाध्य करती‌ है जो शायद अन्य भाषाएं न करें।

Similar questions