Math, asked by dilkhushkahar77, 1 month ago

*भूषण के गीले रेनकोट का वजन 1.5 किलो है। इसे सुखाने के बाद इसका वजन 10% कम हो जाता है। रेनकोट सुखाने के बाद उसका नया वजन कितना होता है?* 1️⃣ 1.35 किग्रा 2️⃣ 1.485 किग्रा 3️⃣ 0.15 किग्रा 4️⃣ 1.25 किग्रा​

Answers

Answered by RvChaudharY50
4

उतर :-

दिया हुआ है ,

→ भूषण के गीले रेनकोट का वजन है = 1.5 किलो

और,

→ इसे सुखाने के बाद इसका वजन कम हो जाता है = 10%

अत,

→ कम हुआ वजन = 1.5 किलो का 10% = (1.5 * 10) / 100 = 0.15 किलो

अब,

→ रेनकोट सुखाने के बाद उसका नया वजन = पहले वजन - कम हुआ वजन = 1.5 - 0.15 = 1.35 किग्रा (A) (Ans.)

इसलिए , रेनकोट सुखाने के बाद उसका नया वजन 1.35 किग्रा होता है l

दूसरा तरीका :-

चूंकि सुखाने के बाद वजन 10% कम हो गया l

अत,

→ नया वजन = पुराने वजन का 90% = (1.5 * 90)/100 = 1.35 किग्रा l

यह भी देखें :-

16 बटा 15 परिमेय संख्या है और 16 बटा 15 केशायरी का अभाज्य गुणनखंड

https://brainly.in/question/45250320

Similar questions