भाषण क्या है इसके लाभ बताइए और हानि बताइए
Answers
Answered by
4
भाषण क्या है इसके लाभ बताइए और हानि बताइए
भाषण : भाषण में गुण होते हैं, जिसके जरिए हम किसी भी प्रकार के बैठक, संगोष्ठी या सम्मेलन में एकत्र होकर अपने शब्दों का आदान-प्रदान कर सकते है | अपनी बातों और भावनाओं को दूसरों के सामने व्यक्त कर सकते है|
भाषण के लाभ :
भाषण के जरिए हमें अच्छी-अच्छी बाते सिखने को मिलती है |
भाषण के जरिए अपनी बात को बहुत से लोगों तक पहुँचा सकते है |
भाषण के जरिए बैठक, संगोष्ठी या सम्मेलन में एकत्र होकर अपने शब्दों का आदान-प्रदान कर सकते है |
एक अच्छा भाषण सुनना एक बहुत ही दिलचस्प अनुभव है।
भाषण के हानि :
बहुत बार भाषण अच्छे नहीं होते है , कई बार भाषण समय बर्वाद करते है |
अच्छा विषय न होने पर भाषण समय खराब करते है |
Similar questions