भाषण स्पर्धा में पहला नंबर आया आई को पत्र लिख कर बता ना है
Answers
Answered by
0
Answer:
परीक्षा मैं प्रथम आने पर छोटे भाई को शुभकामना पत्र
176, श्याम नगर
शिमला, हिमाचल प्रदेश
दिनांक : 12 फरवरी 2019
प्रिय अनुज,
मैं यहाँ सकुशल हूँ व आशा करता हूँ कि तुम भी वहां ठीक-ठाक होंगे | पिता जी से तुम्हारे परीक्षा में प्रथम आने का समाचार सुनकर मेरे अन्दर ख़ुशी की लहर दौड़ गई | तुमने इस मुकाम को हाशिल करने पर मेरी ओर शुभकामनायें | इसके लिए तुम नेबहुत मेहनत की है वपरिवार का नाम रोशन किया है | मुझे पूर्ण विश्वास है कि तुम अगली परीक्षा में भी कड़ी मेहनत करोगे व प्रथम आकर नाम रोशन करोगे |
तुम्हारा बड़ा भाई
सुरेश
Explanation:
Similar questions