Hindi, asked by vedanshbhatt2, 8 months ago

भूषण वीर रस के कवि थे' इसमें भूषण शब्द का पद परिचय है

क) संज्ञा व्यक्तिवाचक पुल्लिंग एकवचन कर्ता कारक
ख) विशेषण संख्यावाचक पुलिंग एकवचन
ग) सर्वनाम पुरुषवाचक पुलिंग एकवचन
घ) इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by ananyasingh0127
8

Answer:

क......................

Answered by Anonymous
33

प्रश्न --

भूषण वीर रस के कवि थे' इसमें भूषण शब्द का पद परिचय है

क) संज्ञा व्यक्तिवाचक पुल्लिंग एकवचन कर्ता कारक

ख) विशेषण संख्यावाचक पुलिंग एकवचन

ग) सर्वनाम पुरुषवाचक पुलिंग एकवचन

घ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर

-भूषण शब्द का पद परिचय --संज्ञा व्यक्तिवाचक, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक

अधिक जानकारी :-

पद परिचय क्या होता हैं?

-->>जैसे हम अपना परिचय देते हैं, ठीक उसी प्रकार एक वाक्य में जितने शब्द होते हैं, उनका भी परिचय हुआ करता है। वाक्य में प्रयुक्त प्रत्येक सार्थक शब्द को पद कहते है तथा उन शब्दों के व्याकरणिक परिचय को पद-परिचय, पद-व्याख्या या पदान्वय कहते है।

व्याकरणिक परिचय से तात्पर्य है - वाक्य में उस पद की स्थिति बताना, उसका लिंग, वचन, कारक तथा अन्य पदों के साथ संबंध बताना।

जैसे -

राजेश ने रमेश को पुस्तक दी।

राजेश = संज्ञा, व्यक्तिवाचक, पुल्लिंग, एकवचन, ‘ने’के साथ कर्ता कारक, द्विकर्मक क्रिया ‘दी’के साथ।

रमेश = संज्ञा, व्यक्तिवाचक, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक।

पुस्तक = संज्ञा, जातिवाचक, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्मकारक।

Similar questions