बहुत ही सरल लेकिन भ्रामक पहेली।
एक महिला एक दुकान से ₹350 का किराने का सामान खरीदती है। दुकानदार उसे शून्य लाभ के साथ सामान बेचता है। महिला उसे ₹2000 का नोट देती है। दुकानदार उस नोट से दूसरी दुकान से खुल्ले पैसे लाता है, अपने लिए ₹350 रखता है और महिला को ₹1,650 रुपये लौटा देता है। बाद में, दूसरी दुकान का दुकानदार 2000 रुपये का नोट लेकर आता है और कहता है कि यह एक नकली नोट है और अपने पैसे वापस ले लेता है। तो बताइये दुकानदार को कुल कितना नुकसान हुआ?
Answers
Answered by
0
उस महिला का नुकसान टोटल ₹2000 हुआ यही उत्तर है
Explanation:
महिला ने 200₹ का समान लिया
और 1800₹ लिए वापस
तब तक कुल नुकसान = 2000₹
इसी 2000₹ के खुल्ले पडोसी दुकानदार से लिया था
फिर जब उसने बताया की नोट नकली है तो उसके 2000₹ वापस कर दिए कुल घाटा = 2000₹
दुसरे शब्दों में अथवा प्रश्न के अनुसार
महिला ने 200₹ का सामान खरीदा ।
2000₹ का नोट दिया
दुकान दार ने पड़ोसी दुकानदार से 2000₹ के छुट्टे लिए ।
जो छुट्टा लाया उसी में से 1800₹ महिला को दिए।
और 200 ₹ रख लिए ।
थोड़ी देर बाद पडोसी आया और बोला की नोट नकली है ।
तो 200₹ उसी का और 1800₹ अपने पास से दिया।
जो 1800₹ महिला ले गयी थी वो उसी पडोसी का था अपने पास से महिला को नही दिया था।
तो दुकानदार ने अपने पास से 1800₹ दिए और 200₹ का समान भी दिया । तो कुल नुकसान = 2000₹
Similar questions