Hindi, asked by jyotimanchandajuly, 11 months ago

(बहुत काली सिल
जरा-से लाल केसर-से
कि जैसे धुल गई हो।Alankar konsa hai​

Answers

Answered by p73703632
6

Explanation:

इसमें उत्प्रेक्षा अलंकार है।

Answered by bhatiamona
6

बहुत काली सिल

जरा-से लाल केसर-से

कि जैसे धुल गई हो।

अलंकार कौन सा है

अलंकार : उत्प्रेक्षा अलंकार है।

व्याख्या :

बहुत काली सिल

जरा-से लाल केसर-से

कि जैसे धुल गई हो।

इस पंक्ति में ‘उत्प्रेक्षा अलंकार’ है।

उत्प्रेक्षा अलंकार की परिभाषा के अनुसार जब समानता का भाव होने के कारण उपमेय में ही उपमान के होने की कल्पना कर ली जाए या संभावना व्यक्त की जाए, तब वहां पर उत्प्रेक्षा अलंकार की प्रतीति होती है। उत्प्रेक्षा अलंकार में अक्सर जैसे, जो, ज्यों, मानो आदि शब्दों का प्रयोग होता है।

Similar questions