Physics, asked by deveshsahu83262, 11 months ago

भौतिक राशि किसे कहते हैं ​

Answers

Answered by Anonymous
11

Answer:

Explanation:

भौतिक राशियाँ (Physical Quantity):- वे सभी राशियाँ जिन्हें हम एक संख्या द्वारा व्यक्त कर सकते हैं तथा प्रत्यक्ष रूप से माप सकते हैं | उन्हें हम भौतिक राशियाँ कहते हैं |

जैसे- लम्बाई, द्रव्यमान, ताप, चाल, बल, समय आदि |

⇒चलिए भौतिक राशि को एक उदहारण द्वारा समझते हैं-tree

जब हम कभी कहते हैं कि किसी पेड़ की लम्बाई 4 मीटर है तो वास्तव हम उस पेड़ की लम्बाई की तुलना एक मीटर से कर रहे होते हैं |

 

मापन (Measurement) :- वह प्रक्रिया जिसमें हम यह पता करते हैं कि कोई दी हुई राशि किसी मानक राशि का कितने गुना हैं, मापन कहलाता है | ऊपर के चित्र को यदि आप ध्यान पूर्वक देखेंगे तो आप पायेंगे की 1 मीटर यदि मानक है, तो इस मानक से यदि पेड़ की तुलना की जाए तो आप पायेंगे कि पेड़ की लम्बाई इस मानक से 4 गुनी है | अब हम कह सकते हैं कि किसी भौतिक राशि का मान ज्ञात करने के लिए किसी मानक से तुलना करना ही मापन है |

मात्रक (Unit) :- किसी भौतिक राशि के एक नियत परिमाण को मानक (Standard) मान लिया जाता है तथा इस पर परिणाम का संख्यात्मक मान 1 माना जाता है | इस मानक के नाम को उस राशि का मात्रक कहते हैं |

भौतिक राशियों का वर्गीकरण

मूल राशियाँ (Fundamental Quantities):– वे भौतिक राशियाँ जो एक दूसरे पर निर्भर नहीं करती हैं | मूल राशियाँ कहलाती हैं तथा इनके मात्रक मूल मात्र कहलाते हैं | जैसा कि निम्न Table में प्रदर्शित है-

मूल राशियाँ

(Fundamentle Quantities)

मूल मात्रक

(Fundamentle units)

संक्षिप्तियाँ

(Abbreviation

लम्बाई मीटर m

द्रव्यमान किग्रा kg

समय सेकण्ड s

विद्युत धारा एम्पियर A

ताप कैल्विन K

ज्योति तीव्रता केंडिला cd

पदार्थ की मात्रा मोल mol

 

पूरक राशियाँ (Supplementary Quantities) :- तलीय कोण (Plane Angle) तथा घन कोण (Solid Angle) पूरक राशियाँ है तथा इनके मात्रक क्रमशः रेडियन तथा स्टेरेडियन है |

              पूरक राशियों को और भी बेहतर समझने के लिए निम्नलिखित link पर जाएँ –

https://www.youtube.com/watch?v=aWspVHOy2-4

व्युत्पन्न राशियाँ :- वे राशियाँ जो मूल राशियों के पदों में व्यक्त की जाती हैं, व्युत्पन्न राशियाँ कहलाती हैं | क्षेत्रफल, आयतन, दाब, चाल, घनत्व आदि |

      व्युत्पन्न राशियों को व्यक्त किए जाने वाले मात्रक को व्युत्पन्न मात्रक कहते हैं

Answered by amardeepgondgond
1

Answer:

pratycha rashi kise Khte hai

Similar questions