भौतिक राशियों के निम्न युग्म में से किस युग्म की विमाएं समान हैं?
संवेग तथा आवेग
रेखीय संवेग तथा कोणीय संवेग
बल तथा आवेग
गुप्त ऊष्मा तथा विशिष्ट ऊष्मा
Answers
Answered by
5
सही जवाब है...
O संवेग तथा आवेग
► भौतिक राशियों में निम्न युग्म में से संवेग तथा आवेग की विमाएं समान होती हैं।
स्पष्टीकरण:
विमायें से तात्पर्य भौतिक राशियों के मात्रक निकालने के लिए मात्रत पर लगाई जाने वाली घातों से है, इन घातों को विमाएं कहते हैं। इन घातों को उस मात्रक राशि की विमाएं कहते हैं।
उदाहरण के तौर पर यदि किसी राशि की विमायें लंबाई में a, द्रव्यमान में b, समय में c, और ताप में d हैं, तो उस राशि की विमा को इस तरह प्रदर्शित किया जा सकता है...
LaMbTcQd
ये उस राशि का विमीय सूत्र कहलाएगा।
ऊपर दिए गए विकल्पों में से संवेग और आवेग की विमाएं समान होती हैं। जो कि इस प्रकार हैं...
MLT⁻²
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Similar questions