भौतिक तथा रासायनिक गुणों के आधार पर धातु और अधातु में अंतर स्पष्ट कीजिए
Answers
Answer:
वैसे 'अधातु' की कोई स्पष्ट परिभाषा नहीं है। फिर भी मोटे तौर पर अधातुओं के निम्नलिखित गुण हैं-
धातुओं की तुलना में कम विद्युत चालकता
धातुओं की तुलना में कम ऊष्मा चालकता
अधातुएँ अम्लीय आक्साइड बनाती हैं। (जबकि धातुएँ क्षारीय आक्साइड बनाती हैं।)
जो अधातुएँ ठोस हैं, वे भी भंगुर (ब्रिटल) और चमकहीन होती हैं।
अधातुओं का घनत्व कम होता है।
अधातुओं का क्वथनांक और गलनांक धातुओं से काफी कम होता है।
अधातुओं की एलेक्ट्रान बंधुता सर्वाधिक होती है (अक्रिय गैसें अपवाद हैं।)।
Answer:
धातुओं की तुलना में कम विद्युत चालकता
धातुओं की तुलना में कम ऊष्मा चालकता
अधातुएँ अम्लीय आक्साइड बनाती हैं। ( ...
जो अधातुएँ ठोस हैं, वे भी भंगुर (ब्रिटल) और चमकहीन होती हैं।
अधातुओं का घनत्व कम होता है।
अधातुओं का क्वथनांक और गलनांक धातुओं से काफी कम होता है।
Explanation:
please mark me brilliant answer