Hindi, asked by muskan828731, 11 months ago

भूटान की भौगोलिक स्थिति के विषय में संक्षिप्त में वर्णन कीजिए।​

Answers

Answered by KarunaAnand
3

Answer:

भूटान हिमालय पर बाजार दक्षिण एशिया का एक छोटा सा महत्वपूर्ण देश है l यह सांस्कृतिक और धार्मिक तौर से अपने बगल के तिब्बत से जुड़ा है l लेकिन भौगोलिक और राजनीतिक स्थितियों से अभी वर्तमान में यह देश भारत के बहुत करीब बसा है l

  • भारत और चीन से घिरा है भूटान ,

गंगाजी भारत तथा भूटान दोनों के संबंध मुख्य रूप से 1910 के ब्रिटिश भारत एवं भूटान समझौते 1939 को भारत और भूटान संधि एवं भारत भूटान मित्रता संधि 2007 के द्वारा संचालित हो रहे हैं इसके बाद भारत और भूटान में गहरी मित्रता हुई

  • भूटान के लोग अपने आप को डेकुला की भूमिका नागरिक कहते हैं इसका अर्थ है , गरजने वाला नाग दैत्य

  • भूटान के पास जल सेना और वायु सेना नहीं है l

  • भारत भूटान का सबसे बड़ा व्यापारिक एवं विकास का साझेदार है l

  • भूटान की विदेशी मामलों रक्षा अर्थव्यवस्था व्यापार तक नीति एवं सुरक्षा मामलों में भारत पर निर्भर है l

  • संभवत भारत एवं भूटान के बीच कोई सीमा विवाद नहीं है|

  • और दूसरी और चीन के साथ भूटान के सीमा एवं क्षेत्रीय विवाद है l

Similar questions