Science, asked by vinaykrishna9871, 11 months ago

भू-तापीय ऊर्जा किसे कहते हैं? इसका प्रयोग कैसे किया जा सकता है?

Answers

Answered by sakshisingh27
4

Answer:

हम औसत का प्रयोग आय की तुलना करने के लिए करते हैं।  

आय की तुलना दो व्यक्तियों के बीच दो राज्यों के बीच या फिर दो देशों के बीच हो सकती है। एक देश के लोग दूसरे देश के लोगों से कितने बेहतर है?  इसके लिए हम औसत आय की तुलना करते हैं जो कि देश की कुल आय को कुल जनसंख्या से भाग देखा निकाली जाती है।

उदाहरण के लिए अर्थशास्त्री आर्थिक विकास की दृष्टि से प्रति व्यक्ति आय या औसत आय को एक माप मानते हैं, लेकिन हो सकता है कि देश में औसत आय में वृद्धि हुई हो तथा धन और आय के वितरण से अधिक असमानताएं आई हो, अर्थात धनी व्यक्ति अधिक धनी हुए हैं ग़रीब व्यक्ति और ग़रीब । इस प्रकार औसत आय धनी और निर्धन के बीच अंतर नहीं बताती है। इसे विकास का अच्छा माप नहीं माना जा सकता है।

hope you like it and be happy

Answered by sindhu789
4

भू-तापीय ऊर्जा तथा उसका प्रयोग  निम्नलिखित प्रकार से किया जा सकता है

Explanation:

भूपर्पटी में गहराइयों पर तप्त क्षेत्रों में पिघली चट्टानें भौमिकीय परिवर्तनों के कारण ऊपर धकेल दी जाती हैं। जो कुछ क्षेत्रों में एकत्र हो जाती है इन क्षेत्रों को तप्त स्थल कहते हैं। जिसके संपर्क में आने के कारण भूमिगत जल भाप में उत्पन्न होती है। कभी कभी इन तप्त जल को पृथ्वी के पृष्ट से ऊपर निकालने के लिए निकास मार्ग मिल जाता है। इन निकास मार्गों को गरम चश्मा अथवा  ऊष्ण स्रोत कहते हैं। कभी कभी यह भाप चट्टानों के बीच में फँस जाती है। जहाँ इसका दबाव अत्यधिक हो जाता है। इस भाप को तप्त स्थलों तक पाइप डाल कर बाहर निकाल लिया जाता है। यह भाप विद्युत जनित्र की टरबाइन को घुमाती है जिसके कारण विद्युत का उत्पादन होता है। इसके द्वारा विद्युत् उत्पादन करने की लागत कम हो जाती है। परन्तु ऐसे बहुत कम क्षेत्र हैं जहाँ इस ऊर्जा का दोहन व्यापारिक दृष्टिकोण से  करना व्यावहारिक है। नूज़ीलैण्ड तथा संयुक्त राज्य अमेरिका में भूतापीय ऊर्जा पर आधारित कई विद्युत् शक्ति संयंत्र कार्य कर रहे हैं।

Similar questions