India Languages, asked by satishsaiwal85, 5 months ago

बहुत पहले की बात है । एक गाँव में फूलों की क्यारियाँ चारों तरफ
सुंगध फैला रही थीं । फूलों से मधु इकट्ठा करने के लिए मधुमक्खियाँ
फूलों पर मँडरा रही थीं । एक मधुमक्खी गुलाब के फूल पर बैठी उसका
रस चूस रही थी। तभी एक बर्र उड़ती हुई वहाँ आ पहुँची । बर्र को अपने
रूप-रंग पर बड़ा घमंड था । वह मधुमक्खी को देखकर जल-भुन गई।
बर्र ने मधुमक्खी से कहा, "हम दोनों में बहुत समानता है । हम दोनों के
पंख हैं हम दोनों उड़ सकती हैं । हम दोनों फूलों का रस चूसती हैं । हम.
दोनों डंक भी मारती हैं । फिर क्या कारण है कि मनुष्य तुमको पालते और
मुझे दूर भगाते हैं । वैसे मैं तुमसे अधिक सुंदर भी हूँ।" मुझे बताओ कि
मनुष्य मेरे साथ ऐसा क्यों करते हैं ?​

Answers

Answered by aashish543
0

Explanation:

just can't explain

mark me as brainliest

Answered by imagemanmad
0

२. परोपकार question answers (१) विशेषताएँ लिखो,:

Similar questions