Hindi, asked by mani15999, 2 months ago


बहुत समय बीत गया । अब अमर बूढा हो गया था । वह सर्दी में कांपते हुए
पेड़ के पास पहुँचा । पेड़ ने कहा मेरी सूखी लकड़ियाँ जलाकर अपनी सर्दी भगाओ
। अमर ने वैसा ही किया । इस तरह पेड़ ने अपनी सच्ची दोस्ती निभायी । अपना
सब कुछ दान कर दिया | अपने सच्चे दोस्त को खोकर अमर बड़ा दुखी हुआ ।
उसने पेड़ लगाने का निर्णय लिया ।
प्रश्नः
1. कौन बूढ़ा हो गया था ?

2. अमर ने अपनी सर्दी कैसे भगायी ?
3. सच्ची दोस्ती निभाने वाला कौन था ?
4. अमर ने क्या निर्णय लिया ?
5. पेड़ ने कैसी दोस्ती निभायी?​

Answers

Answered by preetideepakbansal52
0

Answer:

1. अमर

2. सूखी लकड़ियाँ जलाकर

3. पेड़

4. पेड़ लगाने का निर्णय लिया ।

5. अपना सब कुछ दान करके

Answered by Aradhya0314
0

Answer:

1) अमर बुढ़ा हो गया था।

2)अमर ने अपनी सर्दी सुखी लकड़ियां जलाकर भगायी।

3)सची दोस्ती निभाने वाला पेड़ था।

4)अमर ने पेड़ लगाने का निर्णय लिया।

5)पेड़ ने सची दोस्ती निभायी।

Similar questions